बलिया में राजस्व कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, धरना शुरू
बलिया में राजस्व कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, धरना शुरू
कानूनगो की कोतवाली गेट पर पिटाई का मामला
बलिया। एक दिन पहले नगरकोतवाली गेट के सामने कुछ लोगों द्वारा कानूनगो की पिटाई से आक्रोशित लेखपाल व कानूनगो ने मॉडल तहसील में गुरुवार को कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने दिनदहाड़े रोहित पांडेय की हत्या कर दी गई, ठीक उसी प्रकार शहर कोतवाली के सामने कानूनगो को कुछ लोगों द्वारा कोतवाली गेट के सामने पिटाई कर दी गई। यह गुंडाराज को दर्शाता है।
बता दें कि बीते बुधवार को शहर कोतवाली गेट के सामने कानूनगो मोतीलाल राम को कुछ लोगों ने मारापीटा। जिससे कानूनगो घायल हो गए। मामले में शहर कोतवाल ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोषियों के खिलाफ एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लेखपाल व कानूनगो ने माडल तहसील में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए। चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।