बलिया में कानूनगो वकील प्रकरण में दर्ज मुकदमे को लेकर छात्रनेताओं ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी
बलिया में कानूनगो वकील प्रकरण में दर्ज मुकदमे को लेकर छात्रनेताओं ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी
छात्रनेताओं की आपात बैठक में फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग
बलिया। एक दिन पहले नगर कोतवाली गेट के पास कानूनगो व वकील के बीच मारपीट हुई। इस प्रकरण में दर्ज मुकदमे को लेकर छात्रनेताओं ने गुरुवार को नगर के टीडी कालेज में जिले के छात्रनेताओं की आपात कालीन बैठक हुई। चेताया कि कानूनगो द्वारा छात्रनेता हर्षित दूबे व उनके परिवार और साथियों पर फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो छात्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वरिष्ठ छात्रनेता अमित दूबे व रूपेश चौबे ने कहा कि जनपद के हर तहसीलों में व्यापक भ्रष्टाचार है। जिससे आम जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है। छात्रनेता विकास पाण्डेय व पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव ने कहा कि अगर हर्षित दूबे व उनके साथियों पर से फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो छात्र आन्दोलन शुरू होगा। इस मौके पर प्रवीण सिंह, विवेक ओझा, आदर्श मिश्रा, रितेश पाण्डेय, नवीन आशीष, प्रकाश यादव, राघव यादव, सोनू चौबे, साजिद अली, प्रितम सिंह आदि रहे। अध्यक्षता जैनेन्द्र पाण्डेय मिन्टू व संचालन आलोक सिंह कुँवर ने किया।