बलिया वसूली कांड में फरार कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज का एक और कारनामा आया सामने, सैनिक की विधवा से मांगा था 20 हजार
बलिया वसूली कांड में फरार कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज का एक और कारनामा आया सामने, सैनिक की विधवा से मांगा था 20 हजार
महिला ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत तो अफसरों ने जांच भी आरोपी से ही कराया था
खा गया था आरोप, लगाया शांति भंग की धारा, फिर मामला पहुंचा एसपी दरबार
बलिया। जिले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोई भी पुलिस से शिकायत करने वाला नहीं बचा जिसके गले पुलिस ने शांतिभंग की धारा न डाला हो। इसके बाद पुलिस ने मनमाने तरीके से शिकायतों का निस्तारण कर कोरम कर दिया। अब ताजा मामला नरही थाना क्षेत्र के बघौना से सामने आया है। गांव की निवासिनी रंजू राय ने बताया कि जून महीने में अपनी जमीन पर घर का निर्माण करा रही थी पट्टीदार ने रोक दिया। इसकी शिकायत
कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज से की तो दोनों पक्षों में सुलह हो गया। इसके बाद घर का निर्माण करा रही थी कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज ने कार्य रोक दिया और 20 हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर निर्माण नहीं करने दिया। इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की तो जांच भी कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज को दिया गया। उन्होंने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की धारा लगा दिया। रंजू ने बुधवार को एसपी से शिकायत की तो उन्होंने सदर एसडीएम के यहां मामले को भेज दिया।
बता दें कि नरही थाना के ही सोहांव गांव की युवती की ओर से अपहरण व धमकी देने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई। इसकी जांच थाने के एसआई अरविन्द कुमार ने की। जांच में पहले शांतिभंग की धारा लगाया और बेटी को पत्नी बना जैसे तैसे मामले को निस्तारित कर दिया। युवती ने इसे नारी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन एसपी से शिकायत की तो जांच आरोपी को ही दी गई। नरही पुलिस अपना गला बचाने के लिए लीपापोती करने में जुट गई। नये पुलिस अधीक्षक को ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मियों का भी ईलाज करना होगा तभी लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
इस बाबत सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने बताया महिला की शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।