बाइक रुकवाया और नाम पूछ व्यापारी को मारी गोली
बलिया। बेखौफ बदमाशों ने बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग स्थित नागा बाबा कुटी के समीप गुरुवार की शाम तगादा करने दोकटी बाजार जा रहे व्यापारी को हाथ देकर रुकवाया। व्यापारी से नाम पूछकर उस पर गोली चला दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली मिस हो गई। इसके बाद व्यापारी बाइक से उतरकर भागने का प्रयास किया, तभी हमलावरों ने दूसरी गोली चला दी जो उसके दाहिने कंधे पर जा लगी जिससे व्यापारी सड़क पर गिर गया। इसके बाद हमलावर भाग निकले। व्यापारी के साथ बाइक पर जा रहे बैरिया निवासी शाहरुख ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बैरिया कस्बा निवासी राकेश कुमार 24 वर्ष पुत्र श्यामसुन्दर गोंड फल का थोक व्यवसाय करता हैऔर क्षेत्र के खुदरा दुकानदारों को फल सप्लाई करता है। गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपने साथी शाहरुख के साथ बाइक से तगादा करने दोकटी बाजार जा रहा था। जैसे ही वह सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर स्थित नागा बाबा कुटी के समीप पहुँचा की अज्ञात हमलावरों ने पहले उसे रोका। इसके बाद उसका नाम पूछकर गोली चला दिया। मौके पर पहुँची पुलिस को हमलावरों के बारे में घायल राकेश ने बताया कि मैं उसमें से किसी को भी पहचानता नहीं हूँ। उधर घटना की जानकारी होते ही घायल के परिजन भी सोनबरसा पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि हम लोगों की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। राकेश को गोली किसने मारी, यह हम लोगों के समझ से परे है। इस बाबत बैरिया प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना मिली है। फिलहाल युवक जिला अस्पताल रेफर हुआ है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।