बलिया सीएमओ का एक्शन, छह सीएचसी प्रभारियों को किया इधर-उधर
बलिया। सीएमओ विजयपति द्विवेदी ने स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर छह सीएचसी प्रभारियों का स्थानांतरण कर नए अस्पताल पर तैनाती की है।
बताया जाता है कि लोगों द्वारा आएदिन डाक्टरों की अनुपस्थिति एवं कमी की शिकायत की जा रही थी। इसे देखते हुए सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के डॉ दिनेश सिंह को पदमुक्त कर सोनवानी के अधीक्षक डॉक्टर मुक़्क़रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर तैनात किया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ पर तैनात डॉक्टर वेंकटेश मौआर को बेरुआरबारी, डॉक्टर सत्य प्रकाश कुशवाहा को दुबहड़, डॉक्टर प्रिय दर्शन सिंह को बांसडीह, डॉक्टर वरुण ज्ञानेश्वर को मनियर एवं डॉक्टर प्रवीण यादव को सोनवानी पर तैनात किया है। सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।