डीएम ने की स्वतंत्रता दिवस व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने की स्वतंत्रता दिवस व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा
बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में परियोजना निदेशक व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त से जरूरी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन विविध कार्यक्रम होना है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन कार्यक्रमों को कराने की जिम्मेदारी मिली है, पूरी रूचि लेकर उसका भव्य आयोजन कराएं। स्वतंत्रता सेनानी संगठन के शिवकुमार कौशिकेय ने सुझाव दिया कि जिले में ऐतिहासिक स्थल के रूप में तमाम शहीद स्मारक हैं, जहां साफ सफाई तक नहीं की जाती है। स्वतंत्रता दिवस पर जीवित स्वतंत्रतता सेनानियों व उनकी पत्नियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित नगर निकाय व ग्राम पंचायत अपने सफाईकर्मियों के माध्यम से यह सुनिश्चित कराएं कि प्रतिदिन शहीद स्मारकों पर सफाई हो। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, डीएफओ अभिषेक आनन्द आदि रहे।