बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, उलाहना देने पर पिता को पीटा, केस दर्ज
बलिया में किशोरी से दुष्कर्म, उलाहना देने पर पिता को पीटा, केस दर्ज
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी के साथ रविवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि किशोरी जब अपने घर से चाचा के घर जा रही थी तो एक युवक ने घर में जबरन खींचकर दुष्कर्म किया। घटना के समय पीड़िता के पिता मजदूरी को गये थे। शाम को लौटे तो पीड़ित किशोरी ने पूरी बात बताई। पिता जा घटना का उलाहना देने के लिए आरोपी युवके के दरवाजे पर गया तो उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। फिर पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे पिता ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें एक पर दुष्कर्म और तीन पर मारपीट का आरोप लगाया।
पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण और बयान के बाद सोमवार को दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, मारपीट, गाली गलौज, जान से मार देने की धमकी का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरु कर दी है। बैरिया थाना के एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।