बलिया वसूली कांड: अब भी नंबर प्लेट ढंक कर गुजर रहीं ओवरलोड ट्रकें, रोजाना लाखों के राजस्व की क्षति
बलिया वसूली कांड: अब भी नंबर प्लेट ढंक कर गुजर रहीं ओवरलोड ट्रकें, रोजाना लाखों के राजस्व की क्षति
पुलिस तो शान्त लेकिन अन्य विभागों का खेल जारी
बलिया। नरही थाना क्षेत्र का भरौली चौराहा दो तरफा तस्करी के जरिए पुलिस वसूली को लेकर वर्षों से कुख्यात है। बिहार यूपी के बीच गंगा पर बना पुल हर तरह के तस्करों के लिए मुफीद रास्ता है। इतना ही नहीं टैक्स चोरों के लिए यह रास्ता बहुत ही मुफीद है। इस रास्ते हजारों ओवरलोड ट्रकें गुजरती हैं। ट्रक चालक खासकर बिहार से लाल बालू ओवरलोड लेकर चलते हैं। यूपी सरकार की ओर से भरौली चौराहा पर बड़े बड़े कई कैमरे लगाए गए हैं ताकि स्कैन कर सकें। लेकिन चालक नम्बरों को ढक कर गुजरते हैं। इससे प्रतिदिन लाखों के राजस्व की क्षति सरकार को हो रही है। सूत्रों की माने पुलिस ही नहीं कई विभाग इस अवैध वसूली में शामिल हैं। पुलिस तो शांत है लेकिन अन्य विभागों का खेल बदस्तूर जारी है।