बलिया वसूली कांड: छापेमारी के बाद अबतक एक भी बड़ा दलाल गिरफ्तार नहीं, पकड़ने छोड़ने का क्रम जारी
बलिया वसूली कांड: छापेमारी के बाद अबतक एक भी बड़ा दलाल गिरफ्तार नहीं, पकड़ने छोड़ने का क्रम जारीएक को किया कच्ची व अपमिश्रित शराब में चालान, जबकि थाना क्षेत्र में इसका धंधा होता ही नहींबलिया। नरही थाना क्षेत्र के प्रांतीय सीमावर्ती इलाका भरौली चौराहा पर नौ दिनों पहले एडीजी जोन वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर प्रतिदिन लाखों की अवैध वसूली का खुलासा किया था। मौके से कुल 18 व बाद में दो पुलिसकर्मी व एक फालोवर पकड़े गए। लेकिन अबतक एक भी पुलिस का कोई बड़ा दलाल नहीं पकड़ा गया। हालांकि इस बीच पुलिस लगातार दलालों के यहां दबिश दी। इतना ही किसी के परिजन को उठाया तो किसी लग्जरी गाड़ी को कब्जे में लिया। इस बीच एक को पकड़ने के बाद उसे कच्ची व अपमिश्रित शराब में चालान किया जो लोगों को हजम नहीं हो रहा। क्योंकि नरही थाना क्षेत्र में कहीं भी कच्ची शराब का कारोबार नहीं होता बल्कि अंग्रेजी शराब की तस्करी होती है। बताया जाता है कि कई दलाल उठाए गए जो अब घूम रहे हैं। लोगों का कहना है कि अवैध वसूली की इतनी बड़ी रकम अकेले एसओ नहीं पचा सकते। ऐसे में इस मामले की जांच अन्य एजेंसी से होनी चाहिए।