बलिया के खरीद दरौली घाट पर मिला लापता युवक का कंकाल, 33 दिनों से गायब नवीन राम, पिता ने दी थी तहरीर
बलिया के खरीद दरौली घाट पर मिला लापता युवक का कंकाल, 33 दिनों से गायब नवीन राम, पिता ने दी थी तहरीर
गुस्साये ग्रामीणों ने किया थाने का किया घेराव, एसओ, हल्का दरोगा, सिपाही का निलंबन व एफआईआर दर्ज करने की कर रहे मांग
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली घाट किनारे शनिवार की शाम एक माह से लापता नवीन राम का कंकाल, कपड़ा, आधार कार्ड, चप्पल मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष थाने पर पहुंच जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई है। अगर पुलिस तत्परता से कार्रवाई की होती तो युवक की जान बच सकती थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष, हल्का दरोगा व सिपाही के निलंबन की कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था। उधर थाने पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा जमे हुए हैं।
बता दें कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी नवीन कुमार 22 पुत्र रामरतन राम को 30 जून की शाम गांव का ही युवक अपने साथ बाइक से सिकंदरपुर लेकर आया था। लेकिन नवीन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजन उस युवक के घर पहुंचे। वहां पता चला कि वह भी घर नहीं आया है। दो दिनों तक नवीन के परिजन तलाश करते रहे। जब उसका पता नहीं चला तो तीन जुलाई को नवीन के पिता रामरतन राम द्वारा सिकंदरपुर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई। जिसमें आरोप लगाया था कि मेरा पुत्र नवीन गांव के ही युवक के साथ ठेकेदारी का काम करता था। पैसे को लेकर नवीन व युवक में कुछ बात थी। वह मेरे पुत्र नवीन को बाइक से सिकंदरपुर घूमने के लिए कह कर ले गया था। आशंका है कि वह उसका अपहरण कर उसके साथ अप्रिय घटना कर सकता है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया और परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। परिजन रोज थाने का चक्कर लगाते रह गए, लेकर पुलिस सोती रही। इसी बीच शनिवार को सिकंदरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस लगा था। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। वहां नवीन के पिता जब अपने दामाद के साथ प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को देने पहुंचे तो थानाध्यक्ष द्वारा यह कहा गया कि आज दो बजे तक का समय दीजिए हम पता कर लेंगे। तभी किसी के द्वारा यह सूचना परिजनों को दी गई की एक युवक का कंकाल, कपड़ा, आधार कार्ड व चप्पल खरीद दरौली नदी किनारे पड़ा हुआ है। इसके बाद नवीन के पिता गांव के प्रधान विनोद कुमार वर्मा और आधा दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंचे तो नवीन का कपड़ा, आधार कार्ड व चप्पल पड़ा हुआ था। वहां से परिजन सामान लेकर सिकंदरपुर थाने पहुंच गए। यह सूचना जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष थाने पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही थानाध्यक्ष, हल्का दरोगा व सिपाही सहित अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्रधिकारी सिकंदरपुर आशीष कुमार मिश्र सहित कई थाने की फोर्स व फोरेंसिक टीम पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने पर ग्रामीण डटे रहे और थानाध्यक्ष के निलंबन की कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
:::::::;;
इकलौता चिराग था नवीन
बलिया। शनिवार की शाम खरीद दरौली घाट के किनारे लापता नवीन के कंकाल, कपड़ा, आधार कार्ड व चप्पल की पुष्टि हुई , वैसे ही युवक की मां राजकुमारी देवी, बहन रमिता व ममता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक नवीन घर का इकलौता चिराग था। ग्रामीणों की माने तो नवीन बहुत ही मिलनसार था। नवीन के पिता खेतीबारी करके नवीन को सिविल इंजीनियर की पढ़ाई लखनऊ में कराकर इंजीनियर बनाये थे। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मकान का नक्शा व ठेकेदारी करके अच्छा खासा पैसा कमाता था।
:::::::
थाने पहुंचे बसपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश
बलिया। दलित युवक की हत्या की सूचना के बाद बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती सहित बसपा के दर्जनों नेता थाने पहुँच गए और परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए घटना के बारे पूछताछ कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
::::::;
एएसपी ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देने से किया इंकार
बलिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा थाने पर ही मौजूद रहे। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना व कार्रवाई की जानकारी लेनी चाहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। कहाकि क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर बाइट देंगे। यहां तक कि कार्यालय में बैठे रहे।