बलिया में पैसा का लालच देकर मंदबुद्धि युवती संग वृद्ध ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
बलिया में पैसा का लालच देकर मंदबुद्धि युवती संग वृद्ध ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मंदबुद्धि युवती के साथ शनिवार को एक वृद्ध ने पैसा का लालच देकर दुष्कर्म किया। जब इसकी जानकारी युवती की माता को हुई तो वह तहरीर लेकर थाने पर पहुँची। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने लाई और व एसपी को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मौके पर पहुँच गए घटना की निरीक्षण किया और मातहतों को दिशा निर्देश दिया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मंदबुद्धि युवती को उसी गांव के वृद्ध ने पैसे का लालच देकर अपने घर में लेकर आया। इसी बीच युवती की मां खोजबीन करते उस वृद्ध के घर पहुँची, बच्ची के साथ वृद्ध को दुष्कर्म करते देखा। आरोपी को युवती की मां चप्पल से मारपीट कर उसके चंगुल से पुत्री को बचायी और मनियर थाने पर जाकर तहरीर दिया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर पहले आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लायी तथा पुलिस अधीक्षक को सूचना दिया। पुलिस ने आरोपी जयनाथ प्रजापति पुत्र हरिद्वार प्रजापति के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।