बलिया समेत सभी सभी जिले के नगर पंचायतों व तहसील मुख्यालयों पर होगी ढाई घन्टे बिजली कटौती, रोस्टर जारी

0

बलिया। अधीक्षण आभियन्ता (प्रणाली नियन्त्रण) लखनऊ ने प्रदेश के नगर पंचायतों व तहसील मुख्यालयों में ढाई घन्टे बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया है। यह रोस्टर 31 जुलाई तक रहेगा।
अधीक्षण अभियन्ता (प्र०नि०), लखनऊ के अनुसार प्रयागराज, बलिया, भदोही, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, कुशीनगर, मऊ, सन्तकबीर नगर, सोनभद्र, आजमगढ़, बस्ती चन्दौली, फतेहपुर गोरखपुर, कौशाम्बी, महाराजगंज, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, प्रतापगढ़ के तहसील मुख्यालयों में सुबह 7.15 से 8.15 बजे व अपराह्न 2.30 से 4 बजे तक कटौती होगी। इसी तरह नगर पंचायतों में सुबह 4.55 से 5.55 बजे व दोपहर 1.30 से 3 बजे तक कटौती की जाएगी। इसी तरह अम्बेडकरनगर, बहराइच बाराबंकी, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, शाहजहापुर, अमेठी, बलरामपुर बरेली, अयोध्या, रायबरेली, आवस्ती, सुल्तानपुर, बदायू, गोण्डा सीतापुर उन्नाव हरदोई, लखनऊ के अलावा, आगरा अलीगढ़, औरैया, चित्रकूट, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, झासी, कासगंज, महोबा, मथुरा, कानपुर, बान्दा, एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर जालौन, कानपुर देहात ललितपुर, मैनपुरी, कन्नौज, अमरोहा, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर हायुद्ध मुजफ्फरनगर सहारनपुर शामली, बागपत बुलन्दशहर गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, सम्मल, मुरादाबाद जनपदों के भी नगर पंचायतों व तहसील मुख्यालयों पर अलग अलग समयों पर कटौती का रोस्टर है। हालांकि ताज ट्रियेजियम क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले तहसील एवं ग्रामीण स्तरीय क्षेत्रों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपदों को यू०पी०एस०एल०डी०सी० के संदेश सं० एस-325/मोदीपुरम दिनांक 21.11.2020 के अनुरूप विद्युत आपूर्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *