शादी का झांसा देकर लूटने वाले छह चढ़े पुलिस के हत्थे
बलिया। रसड़ा पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर बस स्टैंड रसड़ा से शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से फर्जी तरीके से शादी कर पैसा, आभूषण व अन्य कीमती सामानो के साथ 14500 रुपए भी बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता मार्कंडेय चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया एवं रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया। पुलिस ने मार्कंडेय चौहान के पास से 6500 रुपये व एक मोबाइल, कमलेश के पास से 6500 रुपये, कमली के पास से एक जोड़ी कान की बाली, एक पैड मोबाइल, मीना के पास से एक नाक की कील, एक चांदी का मंगलसूत्र, एक मोबाइल, रानी के पास से दो साड़ी, एक जोडी पायल, 1500 रुपये नगद व एक मोबाइल, पूजा के पास से एक साडी व एक सूट तथा एक सफेद पन्नी मे आठ बिछिया, एक अंगूठी व एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि संदीप यादव, हेका तरूण वर्मा, का.कुलदीप गौतम, मका नेहा सिंह, मका सुनयना देवी आदि रही।