बलिया सीडीओ ने बीएसए दफ्तर पर दलाल को पकड़ा, पुलिस के हवाले
बलिया। अब जिले में सरकारी दफ्तरों में दलाली नहीं चलेगी। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व सीडीओ ओजस्वी राज आए दिन किसी न किसी कार्यालय पर धमक जा रहे हैं। गुरुवार को सीडीओ ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसी बीच एक व्यक्ति दिखा जिससे उन्होंने पूछताछ की लेकिन कार्यालय में आने का कारण नहीं बता सका। सीडीओ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। सीडीओ ने कहा कि जिले में दलालों के रैकेट को पूरी तरह ध्वस्त करने का काम किया जाएगा।
बता दें कि कुछ माह पहले सीडीओ ने सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी सामने आने पर बड़ी कार्रवाई की थी। कर्मचारी समेत कई दलाल जेल गए थे। कुछ दिनों पहले सीडीओ ने एआरटीओ दफ्तर पर छापेमारी कर कई दलालों को पकड़ा था।