बलिया में हत्यारोपी के मकान पर आजमगढ़ पुलिस की नोटिस
बलिया में हत्यारोपी के मकान पर आजमगढ़ पुलिस की नोटिस
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के अड़रा गांव में बुधवार की शाम आजमगढ़ कोतवाली से आए सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र यादव एवं हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव ने अड़रा निवासी देवानंद सिंह पुत्र रामानंद सिंह के घर पर न्यायालय आजमगढ़ के आदेश पर 82 और 83 का नोटिस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलदेव गुप्ता और दुबहर पुलिस की उपस्थिति में चस्पा किया।
बताया जाता है कि देवानंद सिंह पर आजमगढ कोतवाली में आईपीसी की धारा 302, 452 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। देवानंद सिंह लंबे समय से फरार चल रहा है। उक्त मुकदमे के परिपेक्ष में कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ कोतवाली पुलिस ने उनके मकान पर 82 और 83 का नोटिस चस्पा किया ।