बलिया के बसंतपुर उपकेंद्र से 12 घंटे बंद रहेगी आपूर्ति
बलिया। जिले के सोहांव ब्लॉक के बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बीते दो माह से ध्वस्त है। हालांकि अब उपकेंद्र पर लगे 5 एमवीए के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा। यह कार्य एक अगस्त की सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक होगा। इस दौरान उपकेंद्र से भरौली व बघौना फीडर से आपूर्ति ठप रहेगी। यह जानकारी विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने दी है।
बता दें कि बसंतपुर उपकेंद्र से जुड़े 40 से अधिक गांवों को दो घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल रही है। आलम यह है कि बिजली की आपूर्ति शुरु होते ही ट्रिप होने लगती है। इसके पीछे विभागीय अधिकारी ओवरलोड बता रहे हैं। अब उपकेंद्र की क्षमता बढाने की कवायद के तहत मंगलवार की रात मे ही उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर पहुंच गया।