बलिया नगर में चला नपा का बुल्डोजर, हटा अतिक्रमण

0

बलिया नगर में चला नपा का बुल्डोजर, हटा अतिक्रमण
बलिया। नगर पालिका ने बुधवार को टीडी कालेज चौराहा पर अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे सात से आठ फीट तक लंबा अतिक्रमण हटाया गया। इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। पालिका ईओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। लगातार अभी अतिक्रमण हटाने का क्रम जारी रहेगा, जब ​तक कि शहर पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त न हो जाए। इस दौरान नगर पालिका के विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं नगरवासियों ने कहा कि यह सब रूटिन वर्क है। असर बस दो से तीन दिन रहता है और फिर वही अतिक्रमण व जाम देखने को मिलते हैं।
:::::::::::::::::::
दुकान के मालिक व अराजकतत्वों के खिलाफ नपा कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय को ज्ञापन सौंप पिज़्ज़ा सेंटर के मालिक और उनके द्वारा बुलाए गए अराजकतत्वों के विरुद्ध कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और कार्य में बाधा डालने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में बुधवार को टीडी कालेज चौराहा से सिविल लाइन पुलिस चौकी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमण करने वालो का बोर्ड, करकट आदि हटाया गया और अतिक्रमण का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान सिविल पुलिस चौकी के उत्तर साइड पिज्जा की दुकान का बोर्ड हटाया गया और सरकारी वाहन पर लादा गया। इसी दौरान पिज्जा के दुकानदार ने कुछ बाहरी लोगों को बुला लिया तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों पर गैर वसूली का आरोप लगाते हुए अपशब्द बोलते हुए धक्का मुक्की करने लगे। जिसका विरोध हम लोगों द्वारा करने पर हाथ उठाने पर उतारू हो गये और जबरदस्ती पिज्जा के बोर्ड को सरकारी वाहन से उतार ले गये। इस तरह के प्रकरण अतिक्रमण अभियान के दौरान कई बार हो चुके है। ईओ व कर्मचारियों ने पिज्जा दुकानदार एवं इनके द्वारा बुलाए गए अराजकतत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *