बलिया वसूली कांड: पन्नेलाल के आवास से मिला 83600, एक नोट दो हजार का, सोने का सिक्का, घड़ी
बलिया। नरही थाना क्षेत्र में हुए वसूली कांड के आरोपी निलंबित एसओ पन्नेलाल की गिरफ्तारी के बाद टीम रविवार की रात में नरहीं थाने लेकर पहुंची। इसके बाद नरही ग्राम प्रधान एवं एक और व्यक्ति की मौजूदगी में आवास का ताला स्वयं पन्नेलाल ने तोड़ा इसके बाद आवास की तलाशी ली गई। आवास से 83600 रुपये बरामद हुए। इसमें पांच सौ के 129, सौ रुपए के 115, पचास के 112 नोट व दो हजार का एक नोट मिला। इसके अलावा तीन मोबाइल, दो मेमोरी कार्ड, दो तनिष्क के सोने के सिक्के, बिल के साथ दो टाइटन घड़ी एक डायरी बरामद किया गया है। पन्नेलाल को टीम रात साढ़े नौ बजे नरही थाने पर लेकर चली आई। इसके बाद नरही ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान तथा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार दीपू को बुलाया गया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने पन्नेलाल को ताला तोड़ने को कहा तो उन्होंने राड से दरवाज़े की सिटकनी को तोड़ दिया। आजमगढ़ एएसपी शुभम अग्रवाल ने विडीयो रिकॉर्डिंग के दौरान ही रामनारायण पासवान और अवनीश कुमार राय से अपनी तलाशी करवाई फिर एएसपी ने इन दोनों लोगों की तलाशी ली। इसके बाद आवास की गहन तलाशी अभियान शुरू हुआ तलाशी के दौरान आवास में केवल चार लोग ही थे जिसमें एक विडीयोग्राफर भी था। ग्राम प्रधान एवं अवनीश कुमार राय रात को ढाई बजे वहां से घर के लिए निकल गए जबकि पुलिस टीम थाने में ही लिखा पढ़ी कर रही थी। अवनीश कुमार ने बताया कि पन्नेलाल के चेहरे पर सिकन भी नहीं था। अब देखना यह है कि आवास से बरामद डायरी में क्या कोई जिन्न बाहर निकलता है या नहीं। पुलिस टीम में डीआईजी वैभव कृष्ण, बलिया एसपी, आजमगढ़ एएसपी शुभम अग्रवाल एवं एसओजी टीम रही।
:::::::::::::::
नरही सीएचसी पर कराया मेडिकल, एक शराब माफिया को उठाया
बलिया। एसओजी टीम पन्नेलाल को लेकर सोमवार को फिर नरही थाने लेकर पहुंची। इसके बाद सीएचसी नरही पर मेडिकल कराने के बाद टीम पन्नेलाल को बलिया लेकर चली गई। उधर, एसओजी की दूसरी टीम लक्ष्मणपुर से एक शराब माफिया को भी उठा लिया। इसके बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।बड़काखेत पलिया खास गांव में शराब तस्कर एवं सफेद बालू खनन करने वाले भी भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो विवेचना करने वाली टीम ने नरही से लेकर कोटवा नारायणपुर तक गोवध तस्करों, शराब तस्करों, दलालों एवं खनन माफियाओं को चिह्नित कर लिया है। सोमवार को भी आजमगढ़ एएसपी शुभम अग्रवाल नरही इलाके में ही चक्रमण करते रहे।