बलिया: आग से लाखों का सामान हुआ राख

0

बलिया: आग से लाखों का सामान हुआ राख

बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव में मंगलवार को रमेश गुप्ता के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। इसकी सूचना लोगों ने सिकंदरपुर पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को भी दी, लेकिन जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचती आसपास के लोगों द्वारा मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा चुका था। आग से घर में रखे घर गृहस्थी के सामानों के अलावा दरवाजा, टीवी, सोफा, फर्नीचर, कपड़ा आदि के साथ ही नगदी भी गया। सूचना पर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार पांडेय ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *