बलिया में दुकानदार से मांगी रंगदारी, चार के खिलाफ मुकदमा
बलिया में दुकानदार से मांगी रंगदारी, चार के खिलाफ मुकदमा
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र रानीगंज बाजार के दुकानदार से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बैरिया पुलिस ने चार रंगदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
बता दें कि बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव निवासी तीन व करमानपुर निवासी द्वारा पिछले सप्ताह रंगदारी का 50 हजार रुपये नहीं देने पर तमंचा लहरा हत्या करने की धमकी देने की शिकायत रानीगंज बाजार के कोटवा निवासी व्यवसायी घनश्याम केसरी ने पुलिस से की थी।
आरोप लगाया कि मेरी किराना की दुकान रानीगंज बाजार में है। बार-बार इन लोगों द्वारा रंगदारी टैक्स मांगा जा रहा है। नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि जांचोपरान्त चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाशी में लगातार दबिश दी जा रही है। इनके खिलाफ पहले से भी एक व्यवसायी पर रंगदारी न देने पर गोली चलाने सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।