बलिया में 16 केन्द्रों पर हुई यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, डीएम एसपी ने लिया जायजा
बलिया में 16 केन्द्रों पर हुई यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, डीएम एसपी ने लिया जायजा
बलिया। जिले में 16 केन्द्रों पर यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई।
परीक्षा केन्द्रों पर सघन चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। त्रिस्तरीय जांच के परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया। उधर, डीएम एसपी ने भी कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया।
बता दें कि बलिया में 16 परीक्षा केन्द्रों पर यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में हुई। परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लोक सेवा आयोग से जारी गाइडलाइन तथा दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन ने तैयारी की थी। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही।
उधर, जिलाधिकारी ने प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ यूपी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र मुरली मनोहर टाऊन पीजी कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, सतीश चंद्र पीजी कॉलेज तथा शहीद मंगल पांडेय राजकीय बालिका महाविद्यालय आदि का भ्रमण कर जायजा लिया।