यूपी बिहार के बीच गंगा पुल पर ट्रैक्टर ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

0

यूपी बिहार के बीच गंगा पुल पर ट्रैक्टर ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

बलिया। यूपी बिहार के बीच गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार की देरशाम एक ट्रैक्टर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इसके के बाद ट्रक ने आगे की दो ट्रकों मे भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर बक्सर जिले के औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि यूपी के भरौली की तरफ से आ रहे ट्रक में पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। इसके बाद ट्रक भी आगे चल रहे ट्रक में टकरा गयी। हादसे में ट्रैक्टर चालक एवं ट्रक चालक एवं एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घटना में घायल अन्य दो को औद्योगिक थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर पर सवार युवक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के संजय सिंह के पुत्र आशीष कुमार एवं सुदर्शन सेठ के पुत्र सोनू सेठ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *