बलिया: पेड़ से टकराई बाईक, युवक की मौत, एक घायल
बलिया: पेड़ से टकराई बाईक, युवक की मौत, एक घायल
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के बघांव गांव के पास रविवार की देरशाम तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव निवासी सूरज राजभर 25 अपने गांव से एक दोस्त के साथ रविवार की देर शाम में सहतवार स्थित अपने बहन के गांव बाइक से जा रहा था। सहतवार थाना क्षेत्र के बघांव गांव के पास इनकी बाइक पेड़ से टकरा गई और तीनों युवक घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सूरज राजभर व मैरीटार गांव के ही राजन राजभर को जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। घायल राजन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।