बलिया: ट्रक के धक्के से बालक की मौत
बलिया: ट्रक के धक्के से बालक की मौत
बलिया। फेफना स्थित मालगोदाम के पास शुक्रवार की शाम ट्रक के धक्के से एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद सड़क पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिससे जाम की स्थिति हो गई।
बताया जाता है कि फेफना निवासी अफताब आलम का 10 वर्षीय पुत्र आहिल मदरसा से पढ़कर घर आ रहा था। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग इकट्ठा होकर जब तक उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।