बलिया में पुलिया हुई धवस्त, कई हुए घायल, आवागमन प्रभावित
बलिया में पुलिया हुई धवस्त, कई हुए घायल, आवागमन प्रभावित
बलिया। बैरिया क्षेत्र में बीएसटी बाँध रामपुर कोडरहा बिहार को जोड़ने वाले मार्ग पर एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पुलिया गुरुवार की रात अचानक ध्वस्त हो गई। इसके चलते इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। उधर, शुक्रवार की भोर में ध्वस्त पुलिया के गड्ढे में बाईक समेत गिरने से रामनगर गांव निवासी शिक्षक युधिष्ठिर यादव 40 गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी तरफ साइकिल से हरि के डेरा निवासी राजकुमार यादव बैरिया आते समय शुक्रवार की सुबह इस ध्वस्त पुलिया के गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। लेकिन लोक निर्माण विभाग ने कोई वैकल्पिक रास्ते का निर्माण नहीं कराया है और न ही ध्वस्त पुलिया के स्थान पर अवरोध खड़ा कर मार्ग को बंद किया है। इससे किसी भी भी समय कोहरे में अनजान लोगों के आने-जाने पर और दुर्घटना की आशंका है।
बता दें कि बीएसटी बन्धा से रामपुर कोड़रहा होते हुए बिहार सीमा तक लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी है। उसके आगे महुली घाट तक बिहार सरकार की सड़क है। काफी दिनों से इस सड़क पर दो पुलिया जर्जर हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा बार-बार पुलिया के मरम्मत की मांग उठ रही थी। अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नही दिया। एक सप्ताह पूर्व वर्तमान विधायक की निधि से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से सड़क को दोबारा पीच किया गया, लेकिन जर्जर पुलियो का मरम्मत नहीं कराया गया। लिहाज गुरुवार की रात एक पुलिया ध्वस्त हो गई। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने जिलाधिकारी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज कर तत्काल ध्वस्त पुलिया व जर्जर पुलिया को ठीक करने को कहा है।