बलिया में कोचिंग गई छात्रा गायब, दादी की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा
बलिया में कोचिंग गई छात्रा गायब, दादी की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की कोचिंग में बुधवार को पढ़ाई करने गयी छात्रा तीन दिनों बाद भी घर वापस नहीं लौटी। छात्रा की दादी ने पुलिस को तहरीर देकर नातिन को तीन युवकों पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बुधवार को नातिन सहतवार स्थित कोचिंग में पढ़ने गयी थी। वही से तीन युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गये हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।