बलिया में पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक
बलिया में पेड़ से टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक
बलिया। गड़वार त्रिमुहानी स्थित हनुमान मंदिर के समीप स्थित बुधवार की भोर में एक कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि उसमें किसी का बचना नामुमकिन था, लेकिन संयोग से चालक को मामूली चोटे आई।
बताया जा रहा है कि चालक फेफना की ओर से नगरा की ओर अपने गांव जा रहा था, तभी गड़वार त्रिमुहानी स्थित हनुमान मंदिर के समीप उसकी कार पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर देखने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इसमें कई लोगों की मौत हो चुकी होगी, लेकिन चालक को मामूली चोटे आई।