बलिया में ट्रैक्टर व पिकअप की टक्कर, दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, तीन गम्भीर
बलिया में ट्रैक्टर व पिकअप की टक्कर, दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, तीन गम्भीर
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार-नारायनपुर मार्ग पर बुधवार की रात ट्रैक्टर व पिकअप की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट कर बंट गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बांसडीह अस्पताल भेजवाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि मैरीटार-नारायनपुर मार्ग पर शिवरामपट्टी के पास ट्रैक्टर व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में बंट गया जबकि पिकअप पर सवार दो लोगों के साथ ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग सड़क पर दौड़ पड़े तथा एम्बुलेंस को फोन करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। उधर, गाड़ियों की टक्कर से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जिसको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह गाड़ियों को रास्ते से किनारे करवाया। जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका।