बलिया: चोरी कर रहे चोर के मोबाइल की बजी घंटी, सामान छोड़ भागे
बलिया: चोरी कर रहे चोर के मोबाइल की बजी घंटी, सामान छोड़ भागे
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित शिवबिहार कालोनी में बुधवार की रात चोरी करने पहुँचे चोर के मोबाइल की घण्टी बजने से घर वाले जग गए। जिससे चोरों को उल्टे पांव भागना पड़ा। गृह स्वामी ओमप्रकाश तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर में गृहस्वामी ने उल्लेख किया है कि कुछ चोर उनके घर में प्रवेश किए। इसी दौरान एक चोर के मोबाइल की घण्टी अचानक बज गयी। जिससे घर के सभी लोग जाग गए। इसकी आहट पाकर चोर मौके पर ही ताला काटने समेत अन्य औजार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।