बलिया: किसान दिवस पर डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं, अवर अभियंता नलकूप को कारण बताओ नोटिस

0

बलिया: किसान दिवस पर डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं, अवर अभियंता नलकूप को कारण बताओ नोटिस

जिला प्रबंधक दुग्ध संघ पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि भवन सभागार में किसान दिवस
आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को खाद, बीज, विद्युत एवं फसलों की सिंचाई हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं से पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाय।
डीएम ने बीते बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान अवर अभियंता नलकूप द्वारा किसान की समस्या के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उन्हें बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों का बकाया भुगतान में लापरवाही पाए जाने पर जिला प्रबंधक दुग्ध संघ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में किसान ओम प्रकाश कुशवाहा द्वारा विद्युत रोस्टर में बदलाव किए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को उच्चाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कृषक धीरेंद्र शर्मा द्वारा कृषकों के खेत पर गहरी अथवा मध्य बोरिंग करने के समय में संशोधन किए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता, लघु सिंचाई को शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *