बलिया: मारपीट में बीच-बचाव करने वाले चाकू मारकर किया घायल
बलिया: मारपीट में बीच-बचाव करने वाले चाकू मारकर किया घायल
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट में दुकान के सामने खड़े होने की बात को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान मामले को शान्त कराने पहुँचे गायघाट निवासी दीपक को युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची हल्दी पुलिस ने घायल को सीएचसी सोनवानी में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।