बलिया में बेटी ने मां पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया में बेटी ने मां पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया। जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र से निवासी मां पर उनकी ही बेटी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहार निवासी रंजू देवी पत्नी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका मायका बड़की सेरिया में हैं। शादी के बाद से वह हरियाणा में रहती है।
मायका में जमीन बिक रही थी, जिसको लेने के लिए उसने अपनी मां से सम्पर्क किया। रंजू का कहना है कि हरियाणा में होने के चलते वह अपने नाम से जमीन लेने के लिए आने में असमर्थ थी। फिर मेरी मां ने सुझाव दिया कि जमीन मेरे नाम से ले लो बाद में उसकी रजिस्ट्री मुझसे करा लेना।
इसके बाद उसने अपने भाई राजेश श्रीवास्तव के खाता में 2.95 लाख तथा 55 हजार नगद दे दिया। वर्ष 2013 में जमीन मेरी मां के नाम से रजिस्ट्री हो गयी। आरोप लगाया है कि अब जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहती हूं, लेकिन मेरी मां ने न सिर्फ टालमटोल की, बल्कि बाद में जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ससुराल के लोग भी मुझे परेशान करने लगे तथा घर में घुसने नहीं दे रहे हैं।