यूपी में तीन दिन एक घंटे अधिक खुलेंगी शराब व बीयर की दुकानें
यूपी में तीन दिन एक घंटे अधिक खुलेंगी शराब व बीयर की दुकानें
लखनऊ। प्रदेश के आबकारी विभाग ने इस महीने में तीन दिन शराब व बीयर की दुकानों के बंद होने के समय बदलाव करने का निर्णय लिया है। 24, 25 और 31 दिसम्बर को शराब व बीयर की दुकानें रात को 10 बजे के स्थान पर रात 11 बजे बंद होंगी। नए साल के आगमन में दो सप्ताह से काम समय बचा है। नए साल के मौके पर पार्टी करने वालों के लिए प्रदेश के आबकारी विभाग ने तोहफ़ा दिया है।
आबकारी विभाग ने दिसम्बर माह में तीन दिन शराब व बीयर की दुकानों के बंद होने का समय बढ़ा दिया है। 24, 25 व 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से रात 11 तक शराब और बीयर की दुकानें खुलेंगी। जबकि पहले से रात 10 बजे तक ही इन दुकानों को संचालित करने का आदेश है।
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर 24 और 25 दिसंबर को रात 11 तक शराब व बीयर की दुकानें खुलेंगी और नए वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को रात 11 तक शराब व बीयर मिलेगी। इस बाबत यूपी के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने यह निर्देश जारी किया है।