बलिया: पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन, पेंशनरों ने रखी समस्याएं
बलिया: पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन, पेंशनरों ने रखी समस्याएं
बलिया। सेवानिवृत्ति कर्मचारी अधिकारी कल्याण समिति के बैनर तले मंगलवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ने कहा कि सरकार और विभाग पेंशनरों की समस्याओं को लेकर काफी गम्भीर है। कहा कि सेवा काल के बाद सेवानिवृत के दौरान कोई भी समस्या हो तो हम लोग हमेशा आपके लोगो की सेवा में उपलब्ध हैं। हमारी कोशिश है कि किसी भी पेंशनर को पेंशन प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, तत्काल पेंशनर को सुविधा पूर्वक पेंशन मिलती रहे। जिलाध्यक्ष बीएन पांडेय ने बीते वर्ष की उपलब्धियों के साथ पेंशनरो के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को पटल पर रखते हुए समाधान की अपील किया। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंननरों की परेशानियों को दूर करने में सहयोग के प्रति उनका आभार व्यक्त किया।समारोह के समापन के पश्चात पेंशनरो के सम्मान में अल्पाहार भी आयोजित किया। इस अवसर राम कुमार, सिंह, प्रेम सुख, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर पाण्डेय, सुरेंद्र सिह, अशोक श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, अनुरोध सिह, कमला सिह, सुमरखी देवी, जगदीश शर्मा, रामजी प्रसाद सोनी, पति राम भारती आदि रहे।