बलिया: विवाहिता ने पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया: विवाहिता ने पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बैजू टोला नई बस्ती सिताब दियर निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए मारने पीटने व घर से निकाल देने का आरोप पति समेत पांच लोगों पर लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बैजू टोला नई बस्ती सिताब दियर निवासी पूजा कुमारी पुत्री हरिवंश ने
तहरीर में उल्लेख किया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी जयप्रकाश से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद उसे दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने और घर से निकाल देने की घटनाएं होने लगी। इसको लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंततः मुझे पति, ससुर, सास व दो देवर देवर के विरूद्ध तहरीर देना पड़ा। तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बाबत बैरिया कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर पर पति समेत सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।