बलिया: पड़ोसी को मोबाइल देते समय छत से गिरी महिला, मौत
बलिया: पड़ोसी को मोबाइल देते समय छत से गिरी महिला, मौत
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव में रविवार को एक महिला की छत से गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जाता है कि भरौली निवासी रिंकू देवी 27 पत्नी गायत्री रविवार को अपने छत पर थीं। रिंकू का मोबाइल खराब हो गया था जिसे बनवाने के लिए देने अपने पड़ोसी को देना था।छत की रेलिंग से ही मोबाइल को दे रही थी तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गली में गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन तब तक मौत हो गई थी। परिजनों ने अंतिम संस्कार रविवार की रात को ही गांव के गंगा घाट पर कर दिया।