बलिया: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक घायल
बलिया: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक घायल
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के चेरूइया गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर, तहरीर के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चेरुइया गांव निवासी दिलीप गुप्ता और संतोष गुप्ता के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। संतोष गुप्ता फेफना स्थित मकान में दुकान किए है, जहां दिलीप गुप्ता उर्फ मुन्ना भी रहते है। किसी बात को लेकर पहले तू—तू मैं—मैं हुई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दिलीप गुप्ता उर्फ मुन्ना (50) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संतोष गुप्ता और नीतीश गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि तहरीर पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।