बलिया के शिक्षक साहित्यकार की पत्नी को मिली पीएचडी की उपाधि

0

बलिया के शिक्षक साहित्यकार की पत्नी को मिली पीएचडी की उपाधि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से आराधना राय ने मनोविज्ञान में की पीएचडी

प्रख्यात साहित्यकार डॉ विवेकी राय की रही है जन्म स्थली

बलिया। जिले के सोहांव ब्लॉक के भरौली गांव निवासी शिक्षक व साहित्यकार राम बहादुर राय की पत्नी आराधना राय को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से पीएचडी की उपाधि मिली है। आराधना राय ने मनोविज्ञान में की पीएचडी हासिल की है।
बता दें कि आराधना राय मूलत: बिहार के आरा जिले की डिलियां गांव की रहने वाली हैं। इनकी स्नातक प्रतिष्ठा तक की पढ़ाई महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर से हुई। डाॅ आराधना राय की शादी वर्ष 2006 में भरौली निवासी शिक्षक व साहित्यकार राम बहादुर राय के साथ हुई। हालांकि शादी के बाद भी हार नहीं मानी तो पुन: वराह 2010 में महाराजा कालेज आरा से स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) में प्रथम श्रेणी में पास की। वर्ष 2015 में बीएड करने के बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से 2019 में पीएचडी का फार्म भरकर प्रवेश परीक्षा पास कर वर्ष 2020 में शोध कार्य में जुट गईं। तमाम झंझावातों को झेलते हुए अपने ससुर रामायन राय, सासु मां मालती देवी और पति के विशेष सहयोग के साथ ही डाॅ मंजू सिंह के निर्देशन व विभागाध्यक्ष डाॅ लतिका की छत्रछाया में रहकर अपने शोध कार्य को पूरा किया।
यह भी बता दें कि राम बहादुर राय हिन्दी और भोजपुरी के कवि-लेखक हैं। इनकी लगभग आठ पुस्तकें प्रकाशित हैं। राम बहादुर राय को विद्या वाचस्पति और विद्यासागर की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है। वह भी उसी परिवार में जहां पर हिन्दी व भोजपुरी के प्रख्यात साहित्यकार डाॅ विवेकी राय का जन्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *