बलिया में एसपी का फिर चला हंटर, एक चौकी इंचार्ज व एक सिपाही सस्पेंड
बलिया में एसपी का फिर चला हंटर, एक चौकी इंचार्ज व एक सिपाही सस्पेंड
बलिया। एसपी विक्रांत वीर का चाबुक महकमे के लापरवाह कर्मियों लगातार चल रहा है। उन्होंने फिर एक चौकी इंचार्ज तथा एक सिपाही को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही आदि मामले में सस्पेंड कर दिया।
एसपी ने सहतवार थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी चौसठ बन्धा पर तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला व सिपाही रविशंकर पटेल थाना मनियर (पूर्व तैनाती थाना सहतवार) को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि जिले में नरही वसूली कांड सामने आने के बाद एसपी विक्रांत वीर ने जिले का कार्यभार संभाला था। आने के बाद से ही वह महकमे की पेंच कसने में जुटे हैं। अबतक कई पुलिस कर्मियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबन आदि की कार्रवाई की जा चुकी है। लगातार कार्रवाई कर उन्होंने यह जताया है कि कर्तव्य में लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता पर हंटर चलना तय है।