बलिया: परिवार गया था शादी में, चोरों ने खंगाला घर
बलिया: परिवार गया था शादी में, चोरों ने खंगाला घर
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के देवकी छपरा गांव में एक परिवार शादी समारोह में गया था। उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने बैरिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर छानबीन शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि बैरिया थाना क्षेत्र के देवकी छपरा गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी व ग्राम पंचायत सदस्य प्रेम सोनी का परिवार शनिवार को बलिया स्थित भतीजी की शादी में शामिल होने गया हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। रविवार की सुबह जब प्रेम सोनी परिवार के साथ घर पहुंचे और मुख्यगेट का दरवाजा खोलकर अन्दर गए तो देखा कि सभी कमरों के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब कमरे के अंदर गए तो आलमारियां टूटी हुई थी और आलमारियों के लाकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़ित प्रेम सोनी ने बताया कि आलमारियों में चांदी के पुराने व तथा सोने के दैनिक उपयोग वाले आभूषण को आलमारी के लाकर में रखकर विशेष अवसरों पर पहनने वाले सोने के आभूषण पहनकर महिलायें शादी में गयी थी। बताया कि हमारी रिश्तेदारी की सभी बहन, बेटियां आयी है। जिनका दैनिक उपयोग वाला आभूषण भी घर पर ही था। अनुमान के मुताबिक करीब चार लाख रुपये के आभूषण व करीब 20 हजार रुपए नगदी चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बैरिया मो उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।इसके बाद गृह स्वामी से चोरी गए सामानों के बारे में पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी उस्मान के निर्देश पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की।