बलिया: पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
बलिया: पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा व दो बरामद
बलिया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को उभांव पुलिस ने शनिवार की रात क्षेत्र के मलेरा गांव स्थित नहर के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए लुटेरों ने पूछताछ में अपना नाम व पता लाल बहादुर पुत्र रामसूरत निवासी महदेवा थाना भीमपुरा जिला बलिया तथा सूरज प्रकाश पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर निस्फी थाना रामपुर जनपद मऊ बताया गया।
बताया कि बीते 14 नवंबर को थाना उभाँव अन्तर्गत डम्बल बाबा की परती व मलेरा बाराडीह रोड पर हुई लूट की घटना को हम लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था। हम बड़ी व संगीन वारदात को अंजाम देने की नीयत से असलहो से लैस होकर तीन लोग मलेरा गांव में नहर के पास मौजूद थे, तभी पुलिस को आते देख मेरा एक साथी संजय सक्सेना निवासी नगरा जिला बलिया मौके से भाग गया।