बलिया: बाईक के धक्के से वृद्ध की मौत
बलिया: बाईक के धक्के से वृद्ध की मौत
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास भरौली टुटुवारी मार्ग पर रविवार की शाम को बाईक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोरंटाडीह चौकी पुलिस कार्रवाई में जुट गई। उधर, बाईक को लेकर चालक भाग निकला।
बताया जाता है कि बघौना गांव निवासी राधामोहन राय 70 रविवार की शाम को गांव के पास सड़क पर खड़े थे। इसी बीच कोई बाईक सवार उन्हें धक्का मारते हुए निकल भागा। बाईक के धक्के से राधामोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोरंटाडीह चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।