बलिया के 40 गांवों में एक माह से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त, रोजाना 2 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, हाहाकार, पेयजल संकट, धान की रोपाई ठप,

0

बलिया। बलिया के सोहांव ब्लाक अंतर्गत बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से 40 गांवों की बिजली आपूर्ति बीते एक माह से पूरी तरह ध्वस्त है। रोजाना दो घंटे भी बिजली लोगों को नहीं मिल रही है। इसके चलते गांवों में स्थापित पेयजल नलकूप बंद पड़े हुए हैं जिससे पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। किसान धान की रोपाई भी बिजली के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं। गांवों में स्थापित कुटीर उद्योग थप हो गए हैं। बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के अफसरों को इसकी कोई चिंता नहीं है। तमाम शिकायतों के बावजूद विभागीय अधिकारी एसी से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
सोहांव ब्लॉक के बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति 40 गांवों को की जाती है। लेकिन बीते एक माह से सरकार की ओर से निर्धारित रोस्टर लागू नहीं है। इन गांवों में घंटा तो दूर मिनट का भी रोस्टर नहीं है। बिजली आते ही कुछ सेकंड में कट जाती है और घंटो बाद आती है। 24 घंटे में 2 घंटे भी माकूल बिजली लोगों को नहीं मिल रही है। यह सिलसिला बीते एक माह से चल रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार आवाज भी उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हैरानी की बात है उपपेंद्र के अधिकारी ओवरलोड की बात कर रहे हैं जबकि अप्रैल व मई महीने में पड रही प्रचंड गर्मी के बीच इसी उपकेंद्र से इसी ट्रांसफार्मर और व्यवस्था से निर्बाध आपूर्ति होती रही तो अब किस तरह का ओवरलोड आया, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। कहीं बिजली विभाग ने खेल तो नहीं शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष इस उपकेंद्र से धान की रोपाई व रबी की सिंचाई के समय विभाग खेल करता है। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *