बलिया में बेखौफ चोरों ने घर को खंगाला, दी तहरीर
बलिया। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवशक्ति बिहार कालोनी बहादुरपुर स्थित परिखरा मार्ग पर बुधवार की रात शौरेंद्र कुमार तिवारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। लेकिन अभी तक चोरी का वर्कआउट नहीं हो पाया। इससे पहले भी इसी इलाके में दिनदहाड़े एक मकान में चोरी हुई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ। चोरी की घटना को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। निशान खड़ा हो रहा है। चोरों के गैंग तक पुलिस पहुंचने में असफल साबित हो रही है।
बताया जाता है कि शिवशक्ति बिहार कालोनी बहादुरपुर निवासी शौरेंद्र कुमार तिवारी 23 जुलाई को अपने बेटे के एडमिशन के सिलसिले में इलाहाबाद पत्नी के साथ गये हुए थे। जब वह बुधवार को अपने घर पहुंचे तो उनके मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर एक कमरे में रखी अलमारी, लाकर से लाखों रूपये का जेवर उठा ले गये थे, साथ ही कुछ नगदी भी था। उन्होंने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है।