बलिया में लूट का आरोपी 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार
बलिया में लूट का आरोपी 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार
बलिया। सुखपुरा पुलिस ने शनिवार की रात लूट के एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता जितेन्द्र गोंड पुत्र रमन गोंड निवासी सुखपुरा थाना बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 रुपये भी बरामद किया।
बताया जाता है कि सात दिसंबर 2024 को भरत वर्मा पुत्र स्व देवसरण वर्मा निवासी बघेवां थाना सुखपुरा की तहरीर पर सुखपुरा थाने में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र गोंड पुत्र रमन गोंड निवासी सुखपुरा को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के 50 हजार रुपये भी बरामद किया।