बलिया में बिजली की शार्ट सर्किट से चार मड़हे राख, सूकर व तीन बकरियां मरी
बलिया में बिजली की शार्ट सर्किट से चार मड़हे राख, सूकर व तीन बकरियां मरी
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के रामपुर चंदेला ग्राम में शुक्रवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में चार मड़हे जलकर राख हो गए। इस दौरान एक सूकर और तीन बकरियां जलकर मर गई। वही मड़हों में रखे घर गृहस्थी के सामान आग की भेंट चढ़ गए।
रामपुर चंदेला ग्राम में ओमप्रकाश की रिहायशी झोपड़ी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगीं। आग ने विकराल रूप धारण कर दीपचंद, सुभाष, रमाशंकर के मड़हे को अपनी आगोश में ले लिया और सभी मड़हे धू-धू कर जलने लगे। घटना में ओमप्रकाश का एक सूअर, तीन बकरी, दीपचंद की साइकिल, बक्सा, चारपाई, सुभाष की झोपड़ी में रखा सारा सामान, रमाशंकर का चारपाई, राशन और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।