बलिया: संपूर्ण समाधान दिवस में 186 मामलों में 12 का मौके पर निस्तारण
बलिया: संपूर्ण समाधान दिवस में 186 मामलों में 12 का मौके पर निस्तारण
समस्याओं के निस्तारण में उदासीनता बरतने वालों पर पर होगी कार्रवाई : डीएम
बलिया। रसड़ा तहसील सभागार में
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अणिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि समस्याओं के समाधान में उदासीना बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के समक्ष 186 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सुनवाई के दरम्यान रसड़ा रजिस्ट्री कार्यालय को तहसील में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर 55 दिनों से धरना पर बैठे अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखा। देर तक हुई वार्ता के बाद जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध करते हुए उनकी मांग के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। रसड़ा ब्लाक के बैजलपुर, मोतिरा, नगहर, संवरूपुर तथा मुस्तफाबाद से आईं महिलाओं ने मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं कराए जाने का आरोप लगाया। खड़सरा अनुसूचित बस्ती के लोगों ने रास्ते के विवाद, कटहुरा ग्राम के देवनाथ यादव ने जमीन पर कब्जा किए जाने तथा नगरा की निवासी दीपिका सिंह ने लेखपाल तथा कानूनगो द्वारा वरासत में आनाकानी किए जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी सहित अन्य अधिकारी रहे।