बलिया में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
बलिया में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
प्रशासन ने 16500 रुपये अर्थदंड भी वसूले
बलिया। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार की शाम चार बजे टीडी कॉलेज से
फ्लाईओवर तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया।
इस दौरान अर्थदंड भी लगाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला व खोमचा को हटवाया गया। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि अपने निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर अपना व्यापार करें। दूसरे चरण में चित्तू पाण्डेय चौराहा से मालगोदाम तिराहा तक भी सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को अर्थदण्ड लगाते हुए हटवाया गया। पटरी पर खड़े वाहनों का चालान पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया तथा हटवाया गया। पटरी पर लगे ठेला व खोमचा को हटवाया गया। अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा अर्थदण्ड के रूप में 16500 रूपये की वसूली की गई।