बलिया: चालक को आई झपकी और ट्रक गया पोखरे में, बाल बाल बचे चालक व खलासी
बलिया: चालक को आई झपकी और ट्रक गया पोखरे में, बाल बाल बचे चालक व खलासी
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के सामने शनिवार की सुबह चालक को अचानक झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पोखरे में जा घुसा। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। चालक व खलासी को मामूली चोटें आईं।
बताया जाता है कि चालक ने ट्रक पर लदा सामान देवरिया में खाली किया। इसके बाद व बिहार में बालू लेने जा रहा था। जैसे ही वह रामगढ़ गांव के सामने पहुंचा ही कि चालक को अचानक झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पोखरे में जा घुसा। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। आवाज सुनकर आसपास एवं सड़क पर टहलने वाले लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने चालक व खलासी को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया। वहीं, किसी ने गाड़ी मालिक को सूचना दी। ट्रक मालिक द्वारा जेसीबी और क्रेन बुलाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया।