बलिया में ई रिक्शा से उतरते समय युवक की मौत
बलिया में ई रिक्शा से उतरते समय युवक की मौत
बलिया। फेफना रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम ट्रेन पकड़ने जा रहे ई रिक्शा से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सहतवार निवासी जयराम (30) अपने पांच वर्षीय प़ुत्री तुलसी के साथ फेफना स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को ई रिक्शा से पहुंचे, जहां उतरने वाले ही थे कि अचानक अचेत होकर गिर गए और वहीं पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को सूचना दिया। पांच वर्षीय तुलसी का रोते रोते बुरा हाल है। इस बाबत थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को भी जिला अस्पताल आने की सूचना दे दी गई।